स्वामी आत्मानंद स्कूल में एसिड हमला: व्याख्याता के भतीजे की हरकत से 11वीं का छात्र झुलसा, शिक्षकों की लापरवाही उजागर

बिलासपुर / तखतपुर (शिखर दर्शन) // बिलासपुर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय तखतपुर में 11वीं कक्षा के दौरान एसिड हमले का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के एक व्याख्याता के भतीजे ने प्रैक्टिकल के दौरान अपने सहपाठी पर एसिड फेंक दिया, जिससे छात्र की गर्दन और पीठ बुरी तरह झुलस गई। घटना के बाद घायल छात्र को अस्पताल ले जाने के बजाय शिक्षकों ने उसे घर भेज दिया।
छात्र की हालत गंभीर, पालकों ने कराया इलाज
जानकारी के अनुसार, घटना रसायन शास्त्र प्रैक्टिकल के दौरान हुई। घायल छात्र जोर-जोर से चीखता रहा, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई। बाद में, जब छात्र घर पहुंचा, तो पालकों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उसका उपचार कराया। छात्र के पिता पंकज भारती ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना देने और मदद करने की बजाय दोनों छात्रों को घर भेज दिया।
स्कूल प्रबंधन की कार्रवाई
प्रिंसिपल मौसमी रॉबिंसन ने बताया कि हमला करने वाले छात्र को 20 तारीख तक स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है। रसायन शास्त्र की शिक्षिका निधि तिवारी को मौखिक चेतावनी दी गई है और निर्देश दिए गए हैं कि लैब में बच्चों की संख्या सीमित रखते हुए अधिक सतर्कता बरती जाए।
घटना की जांच के आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने इसे गंभीर मामला बताते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कामेश्वर बैरागी को घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। डीईओ ने कहा, “यदि एसिड छात्र के चेहरे या आंखों पर पड़ता, तो उसकी जान को बड़ा खतरा हो सकता था। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।”
स्कूल में सुरक्षा को लेकर सवाल
इस घटना ने स्वामी आत्मानंद स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पालकों ने स्कूल प्रशासन से प्रैक्टिकल के दौरान सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।