गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख हुआ

बरेठ पारा में टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
खैरागढ़ (शिखर दर्शन) // शहर के बरेठ पारा में स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में किसी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन आग ने गोदाम में रखे गैस सिलेंडरों को लेकर एक बड़ी दुर्घटना का खतरा पैदा कर दिया था।
जानकारी के अनुसार, बरेठ पारा निवासी राजेश रजक का टेंट हाउस का गोदाम है, जिसमें कपड़े, बांस और अन्य सामान रखा हुआ था। सुबह जैसे ही गोदाम से धुआं उठता देखा गया, आसपास के लोग घबराकर अपने घरों को खाली करने लगे और सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। वहीं, तुरंत ही आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। यदि समय रहते आग को नियंत्रित नहीं किया जाता, तो गोदाम में रखे गैस सिलेंडरों के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं, घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने आग की घटना की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि आग किस कारण से लगी। गोदाम में हुए नुकसान के बारे में भी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है।