महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल: प्रमोद महाजन की भाभी ने धनंजय मुंडे पर लगाए गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से न्याय की मांग

मुंबई (शिखर दर्शन) // महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा विवाद सामने आया है। दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की भाभी सारंगी महाजन ने राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सारंगी महाजन ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांगते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
सारंगी महाजन का आरोप है कि धनंजय मुंडे ने बीड जिले में उनकी साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की डेढ़ एकड़ जमीन को जबरन मात्र 21 लाख रुपये में अधिग्रहित कर लिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि मंत्री के एक सहयोगी ने उन पर जमीन हस्तांतरित करने का दबाव डाला।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से न्याय का भरोसा
मुख्यमंत्री फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में सारंगी महाजन ने कहा, “मुख्यमंत्री ने मुझे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी सहयोग का भरोसा दिलाया है। पिछले डेढ़ साल में मुझे काफी परेशान किया गया है, और मैं धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग करती हूं।”

धनंजय मुंडे, जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक हैं, आरोपों पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।
सरपंच हत्या मामले में भी विवादों में मुंडे
धनंजय मुंडे पहले से ही विवादों में घिरे हुए हैं। उनके गृह जिले बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में उनके कट्टर समर्थक वाल्मिक कराड का नाम सामने आया है। इस मामले ने मुंडे की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति में गरमाहट
सारंगी महाजन के आरोपों ने महाराष्ट्र की राजनीति को गरमा दिया है। यह विवाद बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के परिवार के साथ धनंजय मुंडे के संबंधों को भी सवालों के घेरे में ला रहा है।

मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा इस मामले में न्याय का आश्वासन दिए जाने के बावजूद, राजनीतिक गलियारों में इस मामले ने नई बहस छेड़ दी है। क्या धनंजय मुंडे पर लगे आरोप महाराष्ट्र की सियासत में कोई बड़ा बदलाव लाएंगे, यह देखना बाकी है।