राज्यस्तरीय युवा उत्सव: राजधानी में 12 से 14 जनवरी तक आयोजन, कवि कुमार विश्वास और सुपर 30 के आनंद कुमार होंगे उपस्थित

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी में आगामी 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। आज कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
युवाओं के उत्सव का आयोजन साइंस कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से युवा अपनी कला और प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। कलेक्टर ने बैठक के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यभार सौंपते हुए कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को पूरी तरह समर्पित होकर कार्य करना चाहिए।

इस उत्सव में विशेष रूप से देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपनी काव्य प्रस्तुति देंगे, जबकि सुपर 30 के फेम आनंद कुमार प्रेरणादायक उद्धबोधन के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन करेंगे।

बैठक में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप और जिले के अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाए रखने की अपील की ताकि आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे।



