बांगलादेश ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- दिल्ली से शेख हसीना को वापस लाने की ढाका की कोशिशें जारी

शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर विदेशी संबंधों पर भी दिया जोर

ढाका // बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने बुधवार को कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का प्रत्यर्पण भारत के साथ कई मुद्दों में से एक है। उन्होंने यह भी कहा कि ढाका की प्राथमिकता चीन, भारत और अमेरिका के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाए रखना है।
हुसैन ने इस बात पर जोर दिया कि हसीना के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया ढाका के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, लेकिन साथ ही अन्य प्रमुख मामलों पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकताएं रोहिंग्या संकट का समाधान करना और इन तीन देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना है।”
हसीना, जो 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं, बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के बाद देश से बाहर चली गई थीं, जिसने उनकी सरकार को गिरा दिया था। बांग्लादेश स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने हसीना समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
हुसैन ने यह भी कहा कि बांग्लादेश का ध्यान वैश्विक शक्तियों, खासकर भारत, अमेरिका और चीन के साथ रिश्तों को और मजबूत बनाने पर है। वे 20 जनवरी को बीजिंग में द्विपक्षीय चर्चा के लिए जा रहे हैं और वहां म्यांमा के रखाइन प्रांत में तेजी से हो रहे विकास पर चर्चा करेंगे।



