मध्यप्रदेश
प्रदेश में शीतलहर का कहर, दिन के समय भी तेज ठंड, घने कोहरे से यातायात प्रभावित, अलर्ट जारी

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। पारा लगातार गिरता जा रहा है, और आगामी तीन दिनों तक 14 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। जनवरी के मध्य तक प्रदेश में ठंड और कोल्ड-डे का प्रभाव बने रहने की संभावना है। राजधानी भोपाल में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई। शहडोल में तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस तक गिरा, जबकि अन्य प्रमुख शहरों में रात का तापमान 8 से 12 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग ने भोपाल, राजगढ़, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा और रीवा समेत 14 जिलों में घने कोहरे और शीतल दिन के कारण सड़क यातायात प्रभावित होने का अलर्ट जारी किया है।




