पर्यटन स्थलों पर नए साल के जश्न में हादसे: डेम में पलटी नाव, बोलेरो दुर्घटना से मचा हड़कंप !

रायगढ़ (शिखर दर्शन) // नए साल के पहले दिन जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल टीपाखोल डेम में जश्न के बीच दो बड़े हादसे होने से हड़कंप मच गया। भारी भीड़ के बीच डेम में एक नाव पलट गई, जिसमें सवार तीन लोगों को लाइफ जैकेट और गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया। दूसरी ओर, डेम के पास ही पर्यटकों से भरा एक बोलेरो वाहन पलट गया, जिसमें सवार लोग भी बाल-बाल बच गए।
टीपाखोल डेम शहर से मात्र सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग यहां जुटे थे। ग्राम पंचायत टीपाखोल द्वारा डेम में मोटर बोट और नाव चलाई जाती हैं। दोपहर के समय नाव पलटने की घटना हुई, जिसमें गहरे पानी में फंसे तीन लोगों को समय रहते बचा लिया गया।
इसी दौरान डेम के पास नया साल मनाने आए पर्यटकों से भरी बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में भी सवार लोग सुरक्षित बच गए। इन दोनों घटनाओं के बावजूद लोगों की भीड़ में कोई कमी नहीं आई। स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
इन घटनाओं ने सुरक्षा प्रबंधों की कमी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन द्वारा घटना की जांच और सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाने की बात कही जा रही है।



