अमेरिकी कोर्ट में भारत को बड़ी सफलता, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाने का आदेश

मुंबई (शिखर दर्शन) // 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिकी कोर्ट ने भारत की प्रत्यर्पण याचिका को मंजूरी देते हुए राणा को भारत लाने का आदेश दिया है। राणा, जो कि पाकिस्तान मूल के कनाडाई कारोबारी हैं, पर मुंबई हमले में शामिल होने का आरोप है और भारत ने उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत पेश किए हैं।
अमेरिकी कोर्ट ने भारतीय अधिकारियों की ओर से पेश किए गए सबूतों को स्वीकार करते हुए राणा की प्रत्यर्पण याचिका को मंजूरी दी। कोर्ट ने कहा कि राणा पर आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य होने का आरोप है। फिलहाल राणा लॉस एंजिलिस की जेल में बंद है और उसकी जल्द भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
तहव्वुर राणा, जो डेविड कोलमेन हेडली के सहयोगी रहे हैं, ने मुंबई हमले के लिए आतंकवादियों के लिए ठिकानों की रेकी करने का काम किया था। अमेरिकी कोर्ट ने इस मामले में यह स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि में नॉन बिस आइडम के तहत राणा पर लगे आरोपों को भारतीय अदालतों द्वारा उठाए गए आरोपों से अलग माना गया है।
अमेरिका में राणा को उन आरोपों से बरी कर दिया गया था, लेकिन भारत की प्रत्यर्पण याचिका के कारण उसे जेल से रिहा नहीं किया गया। अब भारत की ओर से राणा को जल्द वापस लाने के प्रयास तेज हो गए हैं।



