महाराष्ट्र एटीएस ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की, 9 और गिरफ्तार

महाराष्ट्र एटीएस (ATS) ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 9 और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक महिला भी शामिल है। ये सभी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और जाली दस्तावेजों के माध्यम से आधार कार्ड बनवाए हुए थे। इस कार्रवाई के तहत, दिसंबर माह में अब तक 43 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एटीएस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले चार दिनों में मुंबई, नासिक, नांदेड और छत्रपति संभाजीनगर में स्थानीय पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार किए गए नौ बांग्लादेशी नागरिकों में आठ पुरुष और एक महिला शामिल हैं। ये सभी आरोपित जाली दस्तावेजों के माध्यम से आधार कार्ड बनवाने में सफल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में प्रासंगिक धाराओं के तहत पांच मामले दर्ज किए हैं।
इससे पहले, मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में भी पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इन तीनों की जांच के बाद यह सामने आया कि उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था और वे कई वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। इन गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शकील यारुल शेख (23), आलम अलाउद्दीन शेख (27), और रासल अकबर शेख (32) के रूप में की गई है।



