डूरंड लाइन पार कर पाकिस्तान में घुसे तालिबानी लड़ाके, घातक हथियारों से कर रहे पाक सैनिकों पर हमला

तालिबान और पाकिस्तान के बीच भड़क उठा युद्ध, पाकिस्तानी चौकियों पर तालिबान का कब्जा
काबुल (शिखर दर्शन) // दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डर माने जाने वाले डूरंड लाइन पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीमावर्ती इलाकों में भीषण हमले शुरू कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबानी सेना ने भारी मशीनगन और आधुनिक हथियारों से लैस होकर पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर हमला किया है।
अफगानिस्तान के खोस्त और पक्तिका प्रांतों में तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को आग के हवाले कर दिया और डंड-ए-पतन जिले में दो चौकियों पर कब्जा कर लिया। गुलाम खान क्रॉसिंग पर भी तालिबानी हमलों की वजह से पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अब तक 20 से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं।
पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक के बाद बढ़ा तनाव
यह संघर्ष पाकिस्तान द्वारा 24 दिसंबर को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में की गई एयरस्ट्राइक के बाद भड़क उठा। पाकिस्तान ने इसे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई बताया, लेकिन इस हमले में 51 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इसके बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर आक्रामक कार्रवाई शुरू कर दी।
तालिबान के हमलों का दावा
तालिबान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, डूरंड लाइन पर भारी हिंसक झड़पें जारी हैं। तालिबानी सेना ने पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा जमाने के साथ-साथ कई को ध्वस्त भी कर दिया है। तालिबान ने बयान दिया है कि उनका निशाना केवल अराजक तत्व हैं, जबकि पाकिस्तान का आरोप है कि तालिबानी सेना उनके सैनिकों और चौकियों पर अत्याधुनिक हथियारों से हमला कर रही है।
डूरंड लाइन पर जारी यह संघर्ष दोनों देशों के बीच संबंधों को और भी खराब कर सकता है। इस युद्ध के और भयंकर रूप लेने की संभावना जताई जा रही है, जिससे क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को गहरा खतरा है।



