अवैध वसूली के आरोप में पटवारी निलंबित, जांच में आरोप सही पाए गए

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (शिखर दर्शन) // जिले के ग्राम ठेंगाडांड़, हल्का खोडरी तहसील पेंड्रारोड में किसानों से धान सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली के आरोपों में घिरे पटवारी मुकेश्वर नाथ साहू को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए की है।
निलंबन आदेश के अनुसार, जांच में पटवारी द्वारा रिश्वत लेने के आरोप सही पाए गए, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में स्थानांतरित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अवैध वसूली का यह मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई की है, जिससे किसानों के बीच न्याय की उम्मीद जगी है।
