Big Breaking News: हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ओएचई केबल में तकनीकी खराबी, डोंगरगढ़ स्टेशन पर 3 घंटे से खड़ी हैं ट्रेनें

हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर ओएचई केबल में तकनीकी खराबी के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है। जानकारी के अनुसार, डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 3 घंटे से अधिक समय से कई ट्रेनें खड़ी हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरभंगा एक्सप्रेस और गोंडवाना एक्सप्रेस को डोंगरगढ़ में रोक दिया गया है, वहीं नागपुर की दिशा से आने वाली ट्रेनें भी डिटेन हो रही हैं।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, 28 दिसंबर को SCNL/NGP के USF के माध्यम से सूचना मिली कि SKS-DKS के बीच KM संख्या 958/27 और 957/21 में ट्रेन संख्या 22846 और N/RPLW का पेंटो ब्रोकन हुआ है। सूचना मिलते ही गोंदिया आरपीएफ स्टाफ़ ने घटनास्थल के लिए 9.15 बजे टॉवर वैगन रवाना किया।
हालांकि, इस तकनीकी समस्या को सुधारने में कितना समय लगेगा, इस बारे में रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस घटना के कारण यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है।