पीएम मोदी और सीएम यादव की सौगात, 12 लाख भू-अधिकार पत्रों और नियुक्ति पत्रों का वितरण
सिवनी (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के सिवनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 12 लाख भू-अधिकार पत्रों और नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी को विकास कार्यों की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री यादव 95.616 करोड़ रुपये की लागत से 29 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 43.92 करोड़ रुपये के 15 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संपत्ति कार्ड के ई-वितरण का शुभारंभ रहेगा, जिसे प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से संपन्न करेंगे।

सीएम डॉ. यादव का दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10:30 बजे सिवनी के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12:30 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को भू-अधिकार पत्र और राजस्व विभाग के नव-नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शाम 4:00 बजे हेलीकॉप्टर से सिवनी से भोपाल लौट आएंगे। इस कार्यक्रम से सिवनी क्षेत्र को विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है।