सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत, ट्रांसफार्मर से टकराई बाइक

दुर्ग (शिखर दर्शन) // स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में क्रिसमस की रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक की जान चली गई। मृतक आरक्षक उपेंद्र तिवारी दुर्ग आईजी ऑफिस में पदस्थ था। ड्यूटी समाप्त कर घर लौटते समय उनकी बाइक सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद अस्पताल में मौत
घटना की सूचना मिलने पर सुपेला और स्मृति नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। 112 और 108 एंबुलेंस की मदद से उपेंद्र तिवारी को गंभीर हालत में चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग मरचुरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा?
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि आरक्षक उपेंद्र तिवारी अपनी बाइक (CG 07 AW 2208) से बुधवार देर रात मोहन नगर थाना क्षेत्र के हरि नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में क्रिश 2 होटल के पास उनकी बाइक सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। टक्कर के बाद उपेंद्र नाली में गिर पड़े और उनके सिर में गहरी चोट आई, जो उनकी मौत का कारण बनी।
धमतरी में भी हुआ था ऐसा हादसा
गौरतलब है कि 14 दिसंबर को धमतरी में भी एक दर्दनाक हादसे में आरक्षक केशव मुरारी की मौत हो गई थी। हाईवा वाहन की चपेट में आने से उनका सिर धड़ से अलग हो गया था।
सावधानी से बच सकती है जान
लगातार हो रहे सड़क हादसे पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। अधिकारियों ने आरक्षकों और अन्य कर्मचारियों से सतर्कता बरतने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।