संसद भवन के बाहर युवक ने खुद को किया आग के हवाले, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // देश की राजधानी दिल्ली में नया संसद भवन एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया, जब एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर लिया। घटना रेल भवन के पास पार्क की है, जहां 28 वर्षीय जितेंद्र नामक युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। इसके बाद वह जलती हुई अवस्था में संसद भवन की ओर भागने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे कंबल से ढककर आग बुझाई और तुरंत आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया।
मौके पर मिला अधजला नोट
घटना स्थल से पुलिस को दो पन्नों का अधजला नोट और जली हुई नोटबुक मिली है। फोरेंसिक टीम ने इन सबूतों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसके कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं।
बागपत से जुड़ा है मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। वह किसी स्थानीय मामले से परेशान था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। घटना स्थल पर पेट्रोल की बोतल भी बरामद हुई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह कदम सुनियोजित था।
फोरेंसिक टीम जुटी जांच में
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अधजले नोट और नोटबुक में क्या लिखा था और यह घटना किस संदर्भ में की गई।
जांच जारी
पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। फिलहाल जितेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है, और डॉक्टर उसकी जान बचाने के लिए प्रयासरत हैं। इस घटना ने संसद भवन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।



