सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप: ग्रामीणों ने किया पुलिस थाने का घेराव, भू-माफिया पर धमकी देने का आरोप

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // बिलासपुर जिले के पौंसरा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने आज कोनी थाने का घेराव किया और भू-माफिया संजय सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे थाने में धरना देंगे। इस घटना के बाद कोनी थाना क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
भू-माफिया पर गंभीर आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि संजय सिंह ने गांव की एक एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं, संजय सिंह पर ग्रामवासियों को धमकी देने और झूठे मुकदमे में फंसाने की बात भी कही गई है। ग्रामीणों ने अवैध कब्जा हटाने की मांग की है और कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्राम पंचायत के लिए भवन निर्माण की मांग
ग्रामीणों ने विधायक सुशांत शुक्ला से भी सामाजिक भवन के निर्माण की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत पौंसरा के धुरीपारा मोहल्ले में धुरी समाज के लिए 50 डिसमील भूमि चिन्हांकित की गई है। वर्तमान में समाजिक कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थान की कमी के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि चिन्हित जमीन को समाज को सौंपा जाए।
प्रशासन पर बढ़ा दबाव
इस घटना ने प्रशासन के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। भू-माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाने और सामाजिक मांगों को पूरा करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर चर्चा जारी है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जल्द ही ठोस कार्रवाई की संभावना है।



