कारोबारी की BMW कार में ड्राइवर ने विवाद के बाद लगाई आग, दो गिरफ्तार, जानें पूरी घटना

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // राजधानी रायपुर में एक ड्राइवर ने अपने मालिक के साथ एडवांस पेमेंट को लेकर विवाद के बाद लक्जरी कार को आग के हवाले कर दिया। यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र स्थित चौबे कॉलोनी में हुई। जानकारी के अनुसार, हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल और उनके ड्राइवर सिल्वेस्ट रोजेस उर्फ रोमी के बीच पैमेंट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर ड्राइवर ने बीएमडब्ल्यू कार में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
वारदात के पहले, आरोपी ड्राइवर ने अपने तीन साथियों के साथ कारोबारी और उनके बेटे से मारपीट की थी। बाद में, आरोपी ड्राइवर कार डिवाइडर पर चढ़ाकर फरार हो गया। घटना पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गंज थाना पुलिस ने आरोपी के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
ASP रायपुर शहर लखन पटले के अनुसार, मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।



