समलैंगिक सीरियल किलर ने 10 पुरुषों से संबंध बनाकर हत्या की, लाश के पैर छूकर मांगी माफी – जानिए पूरी दिल दहला देने वाली कहानी

पंजाब पुलिस ने समलैंगिक सीरियल किलर राम सरूप को गिरफ्तार किया, 10 से ज्यादा हत्याओं का खुलासा
पंजाब के रोपड़ जिले में पुलिस ने समलैंगिक सीरियल किलर राम सरूप उर्फ सोढ़ी को गिरफ्तार किया है, जिसने 10 से ज्यादा मर्दों से शारीरिक संबंध बनाने के बाद उन्हें हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस के सामने पूरी सच्चाई कबूल करते हुए कहा कि हत्या के बाद वह लाश के पैर छूकर माफी भी मांगता था। इस मामले ने पुलिस को चौंका दिया है और आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
24 दिसंबर को हुई गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि वह सडकों पर घूमते हुए युवकों को अपना शिकार बनाता था। पहले शारीरिक संबंध बनाता था, फिर लूटपाट करता था और अंत में हत्या कर देता था। जब हत्या का पछतावा होता था तो वह लाश के पास जाकर पैर छूकर माफी मांगता था।
आरोपी राम सरूप एक नशे का आदी है और शादीशुदा है, जिनके तीन बच्चे भी हैं। उसे परिवार ने उसके गलत शौक के कारण घर से बाहर निकाल दिया था। हाल ही में रोपड़ जिले में हुई तीन हत्याओं ने पुलिस को हिलाकर रख दिया था। पुलिस द्वारा तफ्तीश शुरू करने पर आरोपी ने इन हत्याओं को स्वीकार किया और बताया कि उसने इससे भी अधिक हत्याएं की हैं।
रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि राम सरूप ने कीरतपुर साहिब के नजदीक मौड़ा टोल प्लाजा के पास हत्या की थी और फतेहगढ़ साहिब तथा होशियारपुर जिलों में भी वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने हत्या की पूरी सच्चाई बयान की, जिसमें हरप्रीत उर्फ सन्नी की हत्या भी शामिल है।



