रायपुर संभाग
जुड़वा भाइयों की कुएं में डूबकर मौत, गांव में शोक की लहर

धमतरी ( शिखर दर्शन ) // जिले के कोकड़ी गांव में सोमवार को 6 साल के जुड़वा भाइयों, होरीलाल और डोमन साहू, की कुएं में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे दोपहर से लापता थे, और उनके शव कुएं में गिरे हुए पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते कुएं में गिर गए।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। काफी समय बाद देर रात, कुएं से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। गांव में इस दर्दनाक घटना से शोक की लहर दौड़ गई है।
कुरूद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिल रहे हैं कि यह हादसा खेलते-खेलते हुआ।



