पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धुले से 4 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
महाराष्ट्र पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत धुले शहर के एक होटल से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मुहम्मद महताब बिलाल शेख (48), शिल्पी बेगम मोहम्मद बेताब शेख (43), ब्यूटी बेगम पोलुस शेख (45), और रिपा रफीक शेख (30) शामिल हैं, जो बांग्लादेश के महिदीपुर के निवासी हैं। इनके पास से 40 हजार रुपये और 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, साथ ही असली आधार कार्ड भी पुलिस ने जब्त किया है।

यह गिरफ्तारी महाराष्ट्र के धुले जिले में एलसीबी टीम द्वारा की गई है और यह कार्रवाई महाराष्ट्र सहित उत्तर प्रदेश, असम, उत्तराखंड और दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा है। पिछले तीन दिनों में महाराष्ट्र पुलिस ने 14 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



