पांचवीं बार प्रेग्नेंट हुईं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर: सचिन से कहा- ‘तुम फिर पापा बनने वाले हो’प्रेग्नेंसी किट सोशल मीडिया पर किया शेयर,
पांचवीं बार मां बनने वाली हैं ‘पाकिस्तानी भाभी’ सीमा हैदर,. . . दी खुशखबरी
नोएडा // लंबे समय से सुर्खियों से दूर चल रहीं सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह ट्रोलिंग या कोई विवादित बयान नहीं, बल्कि उनकी पांचवीं प्रेग्नेंसी है। ‘पाकिस्तानी भाभी’ के नाम से मशहूर सीमा अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं।
सीमा ने रविवार को एक वीडियो जारी कर इस खुशखबरी को साझा किया। वीडियो में सीमा और सचिन प्रेग्नेंसी किट के साथ नजर आ रहे हैं। किट पर नतीजे देखकर सीमा मुस्कुराती हैं और सचिन से कहती हैं, “तुम फिर पापा बनने वाले हो?” इस पर सचिन चुटकी लेते हुए जवाब देते हैं, “अच्छा जी, सच में?” फिर किट को सीने से लगाते हुए खुशी जाहिर करते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सीमा की कहानी: पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा तक का सफर
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर, अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आईं थीं। यहां उन्होंने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा के साथ रहने का फैसला किया। जमानत पर बाहर चल रहीं सीमा अभी भी पुलिस जांच के घेरे में हैं। इसके बावजूद उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए राष्ट्रपति के समक्ष याचिका दायर कर रखी है।
सोशल मीडिया पर छाई सीमा
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सीमा और सचिन की नई खबर पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सीमा ने अपनी जिंदगी के इस खास पल को साझा कर एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीमा सात महीने की गर्भवती हैं।
सीमा की यह नई खबर एक बार फिर उनकी और सचिन की अनोखी प्रेम कहानी को चर्चा में ले आई है। उनकी जिंदगी के हर कदम को लेकर सोशल मीडिया पर बेशुमार चर्चाएं हो रही हैं।