महतारी वंदन योजना पर सियासी बवाल: दीपक बैज और सुशांत शुक्ला आमने-सामने
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // महतारी वंदन योजना में कथित गड़बड़ियों को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) चीफ दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है। बैज ने दावा किया कि योजना के तहत ऐसे नामों पर राशि जारी हो रही है, जो वास्तविक नहीं हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि “सनी लियोनी” और “जॉनी सिंस” जैसे नामों पर हर महीने 1,000 रुपये जारी किए जा रहे हैं।
दीपक बैज ने इसे सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार करार देते हुए मामले की जांच की मांग की। उन्होंने कहा, “यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। साय सरकार गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार है। अगर यही हाल रहा, तो कल करीना कपूर का नाम भी सूची में आ सकता है।”
इस पर भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षों में महिलाओं से किए वादे पूरे नहीं किए। विधायक सुशांत ने कहा की “महतारी वंदन योजना ने कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसका दी है। इतनी बड़ी योजना में छोटी-मोटी विसंगतियां हो जाती हैं। लेकिन कांग्रेस इन्हें तूल देकर अपनी विफलता छिपाना चाहती है।”
उन्होंने आगे कहा कि पीसीसी चीफ के बयान से स्पष्ट है कि वे डरे हुए हैं। योजना के प्रभाव और लोकप्रियता ने विपक्ष को हिला दिया है।
महतारी वंदन योजना पर उठे इन सवालों ने सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग छेड़ दी है। अब देखना होगा कि इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।