मध्यप्रदेश

CM डॉ. मोहन यादव का दिल्ली दौरा, गैस त्रासदी के जहरीले कचरे पर कांग्रेस का प्रदर्शन, ड्रोन पॉलिसी पर जुटेंगे विशेषज्ञ

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज टीकमगढ़ के जतारा क्षेत्र के बैरवार गांव में दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 3:30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

गैस त्रासदी पर कांग्रेस का प्रदर्शन

भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे के मुद्दे पर आज फिर सियासी हलचल तेज होगी। कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी, जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी भाग लेंगे। गौरतलब है कि भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में आज भी कई मेट्रिक टन जहरीला कचरा दबा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट की समिति से मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने पीथमपुर में वैज्ञानिक पद्धति से इस कचरे के निष्पादन की योजना बनाई है।

ड्रोन तकनीक पर होगा मंथन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल लॉन्च करेंगे। कार्यक्रम में प्रशासन और नागरिक सेवाओं में ड्रोन तकनीक के उपयोग पर चर्चा होगी। साथ ही, राज्य को देश का ड्रोन हब बनाने की संभावनाओं पर विशेषज्ञ विचार करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button