Blog
आज से वन विहार में दहाड़ेंगे जूनागढ़ के शेर: शेरों की जगह भेजे गए दो बाघ, आज पहुंचने की उम्मीद
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश के वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राष्ट्रीय वन विहार उद्यान में आज से जूनागढ़ के शेर दहाड़ेंगे। वन विभाग द्वारा एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जूनागढ़ के शेरों को वन विहार लाया जा रहा है। इसके तहत दो शेरों का स्थानांतरण किया गया है, जो कि अब तक लंबित मामले की मंजूरी के बाद आज दोपहर तक राष्ट्रीय वन विहार पहुंचने की उम्मीद है।
इस प्रक्रिया में शेरों के बदले यहां से दो टाइगर भेजे गए हैं। इस आदान-प्रदान में एक मेल और एक फीमेल शेर शामिल हैं, जिन्हें भोपाल स्थित राष्ट्रीय वन विहार में रखा जाएगा। अब वन विहार में इन शेरों की दहाड़ सुनाई देगी, जो वन्यजीव प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे।