बिलासपुर संभाग
ट्रक और यात्री बस की टक्कर: दर्जनभर यात्री घायल, ड्राइवर मौके से फरार
जांजगीर-चांपा ( शिखर दर्शन ) // जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब यात्री बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार, शुक्ला ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर केरा से जांजगीर की ओर जा रही थी, तभी राछाभाटा के पास बस और ट्रक की टक्कर हो गई।
घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस में करीब 60-70 यात्री सवार थे, जिनमें से दर्जनभर घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक पलट गया और ड्राइवर फरार हो गया। घायलों को तत्काल नवागढ़ के सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।