राजधानी रायपुर में पुलिस की सख्त कार्रवाई: बीएसयूपी कॉलोनी में सरप्राइज चेकिंग, 15 संदिग्ध हिरासत में
राजधानी में सुबह-सुबह पुलिस का सरप्राइज चेकिंग अभियान: आउटर इलाकों से 15 संदिग्ध हिरासत में
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // राजधानी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सुबह मुजगहन थाना क्षेत्र की बीएसयूपी कॉलोनी में सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान सुबह 5 बजे शुरू हुआ, जिसमें 3 एडिशनल एसपी, 3 सीएसपी, 4 थाना प्रभारी और 150 पुलिसकर्मियों ने एक साथ दबिश दी। कार्रवाई से कॉलोनी में मौजूद संदिग्ध अपराधियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने चाकूबाजी, नशीले पदार्थों की बिक्री और फरार आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
शिकायतों के बाद पुलिस ने कसा शिकंजा
रायपुर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बोरियाकला स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में कुछ लोग सूने मकानों के ताले तोड़कर कब्जा कर रहे हैं। शिकायतों के अनुसार, ये लोग छत्तीसगढ़ के बाहर से आए हुए हैं और बिना किसी पहचान पत्र के यहां रह रहे हैं। इसके अलावा, कुछ लोगों पर नशीली दवाइयों की बिक्री और चाकूबाजी जैसी घटनाओं में शामिल होने के आरोप भी थे।
नशे के कारोबार पर भी हुई कार्रवाई
कॉलोनी में नशे के अवैध कारोबार और संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि के बाद पुलिस ने आज सुबह कार्रवाई की। अभियान के दौरान कई ठिकानों पर दबिश दी गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
अवैध कब्जे और अपराधियों पर शिकंजा
जांच में यह भी सामने आया है कि कॉलोनी के कई मकानों पर अवैध कब्जा किया गया है। इन मकानों का उपयोग अपराधियों द्वारा शरण स्थल के रूप में किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से संदिग्ध सामान भी जब्त किया है।
पुलिस का यह अभियान राजधानी में अपराध नियंत्रण और नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।