मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रतलाम, उज्जैन और इंदौर दौरा: उज्जैन में आईटी पार्क का करेंगे भूमिपूजन

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रतलाम, उज्जैन और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। उनके व्यस्त कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण आयोजन और परियोजनाओं की शुरुआत शामिल है। सुबह 9:15 बजे मुख्यमंत्री भोपाल से रतलाम के लिए रवाना होंगे, जहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 12:25 बजे वे उज्जैन में आयोजित युवा एंटरप्रेन्योर्स फॉर्म सबमिट-2024 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

युवा एंटरप्रेन्योर्स फॉर्म सबमिट के बाद, दोपहर 1:45 बजे मुख्यमंत्री इंदौर जिले के चित्तौड़ा टेकरी में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से वे दोपहर 2:35 बजे उज्जैन लौटकर विज्ञान प्रकल्प का अवलोकन करेंगे। इसके बाद, वे खगोल विज्ञान और भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे और इसमें सहभागिता करेंगे।

दोपहर 3:35 बजे मुख्यमंत्री उज्जैन में आयोजित विश्व ध्यान दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 4:00 बजे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान और भारत से टीबी समाप्त करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

शाम 4:45 बजे मुख्यमंत्री उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज, इंदौर रोड में आईटी पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इस अवसर पर कौशल विकास और रोजगार मंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। 46 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह आईटी पार्क क्षेत्र में आईटी, आईटीएस और ईएसडीएम सेक्टर में निवेश के नए आयाम स्थापित करेगा और युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। यह परियोजना 2.16 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित होगी और इसे महाकाल के अनन्त की अवधारणा पर डिजाइन किया गया है। इसका निर्माण पांच चरणों में किया जाएगा।

शाम 7:50 बजे मुख्यमंत्री उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना होंगे। उनके इस दौरे से न केवल क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के नए द्वार भी खुलेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button