रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र: अस्पतालों के भुगतान पर कांग्रेस का सवाल, स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार – “आपकी देनदारी चुका रहे हैं”

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र: अस्पतालों के भुगतान मुद्दे पर कांग्रेस का सवाल, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अस्पतालों के लंबित भुगतान को लेकर सदन में जमकर चर्चा हुई। कांग्रेस ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज में बाधा और अस्पतालों को भुगतान न होने का मुद्दा उठाया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह पिछली सरकार की देनदारी है, जिसे मौजूदा सरकार चुका रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्यानाकर्षण के दौरान आरोप लगाया कि अस्पतालों को भुगतान न होने की वजह से छोटे अस्पताल बंद हो रहे हैं और मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा, “लगभग 1400 करोड़ रुपये का भुगतान रुका हुआ है। आखिर कब तक भुगतान होगा?”

कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि भुगतान लंबित होने से आयुष्मान योजना के मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों का बकाया जल्द से जल्द भुगतान होना चाहिए ताकि मरीजों को राहत मिले।

स्वास्थ्य मंत्री का जवाब
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में 838 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है, जिसका समाधान जल्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भुगतान टीपीए (थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन) के माध्यम से किया जाता है और भ्रष्टाचार रोकने के लिए 75 अस्पतालों की जांच कराई गई है, जिसमें 11 अस्पतालों पर 151 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

मंत्री ने कहा, “आपकी सरकार के समय की देनदारी को हम चुका रहे हैं। हमने 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है और बाकी भुगतान भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।”

इस मुद्दे पर सदन में तीखी बहस हुई, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद चर्चा का समापन हुआ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button