गृहमंत्री अमित शाह का बीजापुर में सीआरपीएफ कैंप दौरा, ग्रामीणों से चौपाल में की चर्चा – बोले, “अब किसी को डरने की जरूरत नहीं”

बीजापुर ( शिखर दर्शन ) // केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के दौरे पर हैं। आज उन्होंने बीजापुर के गुडंम में स्थित 153 सीआरपीएफ कैंप का दौरा किया, जहां उन्होंने जवानों के साथ भोजन किया और “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया।
अपने दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने स्थानीय ग्रामीणों से चौपाल में मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जाए, ताकि क्षेत्र में विकास को गति मिले।
ग्रामीणों से बातचीत करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा, “नक्सलियों के कारण आप लोग कई सालों तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे, लेकिन अब हमारे जवानों ने आपके लिए सुरक्षा कैंप स्थापित किया है। यहां अब सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अब आपके पास अस्पताल जैसी सुविधाएं भी होंगी, जहां आप इलाज करवा सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “सरकार हर मूलभूत सुविधा को आपके तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। अब किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है।”

केंद्रीय गृहमंत्री के इस दौरे से क्षेत्र के ग्रामीणों में सुरक्षा और विकास को लेकर सकारात्मक संदेश गया है, और उनका विश्वास बढ़ा है कि अब उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से किया जाएगा।



