केंद्रीय गृहमंत्री पहुंचे अमर वाटिका, शहीद जवानों के लिए लिखा संदेश: “सर्वोच्च बलिदान के चलते आज बस्तर नक्सली मुक्ति की राह पर”
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दौरे के दौरान शहीद जवानों के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित की। बस्तर में स्थित शहीद स्मारक पर उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के विजिटर्स बुक में एक संदेश लिखा।
अपने संदेश में गृहमंत्री ने कहा, “आज प्रकृति के गोद में बसे बस्तर में राज्य और देश की सुरक्षा के लिए अमर शहीदों के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के चलते आज बस्तर नक्सली मुक्ति की राह पर है। उनके बलिदान पर सतत नमन करता हूं।”
गृहमंत्री अमित शाह ने यह संदेश आज की तारीख डालकर और अपना सिग्नेचर करके पूरा किया। उनके इस कदम से बस्तर में शहीदों की वीरता और उनके योगदान को सम्मानित किया गया है, जो राज्य की सुरक्षा और शांति की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।