मध्यप्रदेश

MP Morning News: शीतकालीन सत्र का आगाज, विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

भोपाल में आज से 5 दिवसीय विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रही है। आज सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी, जिसमें तीन नवनिर्वाचित विधायकों रमाकांत भार्गव, कमलेश शाह, और मुकेश मल्होत्रा को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस सत्र के दौरान विपक्ष की तरफ से किसानों के मुद्दे पर जोरदार हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है, साथ ही फसल के दाम और खाद के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।

1766 सवाल और 8 विधेयक पेश होंगे

विधानसभा के इस सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ने कुल मिलाकर 1766 सवाल लगाए हैं। इसके अलावा लगभग 178 ध्यानाकर्षण सूचनाएं भी सदन में प्रस्तुत की जाएंगी, जबकि 14 अशासकीय संकल्प भी स्वीकार किए गए हैं। इस सत्र में कुल 8 विधेयक पेश किए जाएंगे।

सीएम की सक्रियता: विधानसभा कार्यमंत्रणा से लेकर समीक्षा बैठक तक

सदन की कार्यवाही से पहले सुबह 10 बजे विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। इसके बाद, दोपहर 2 बजे वह बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में वृहद युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 3 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में पुलिस बैंड प्रोग्राम में शामिल होंगे। शाम 4 बजे जबलपुर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे, और फिर शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे।

कांग्रेस का विधानसभा घेराव

विधानसभा सत्र से पहले विपक्ष ने अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन किसानों, महिलाओं, युवाओं और बढ़ते अपराधों को लेकर होगा। कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी और उमंग सिंघार के नेतृत्व में प्रदेशभर से कार्यकर्ता भोपाल में जुटेंगे। इस प्रदर्शन में 50,000 कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी जवाहर चौक पर एकत्र होंगे, जहां जनसभा के बाद पैदल मार्च किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों को रोशनपुरा चौराहे पर रोका जाएगा।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। 1500 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button