दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी को झटका: रमेश पहलवान और कुसुमलता आप में शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता रमेश, जो निगम पार्षद भी हैं, ने आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है। रविवार, 15 दिसंबर को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने आप की सदस्यता ग्रहण की।
रमेश पहलवान की ‘घर वापसी’
अरविंद केजरीवाल ने रमेश पहलवान और कुसुमलता का स्वागत करते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि रमेश पहलवान और उनकी पत्नी ने आप में दोबारा वापसी की है। उनके इलाके के लोग बताते हैं कि ये दोनों नेता 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहते हैं।”
गौरतलब है कि रमेश पहलवान पहले भी आप के सदस्य रह चुके हैं, लेकिन 2017 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। अपनी वापसी पर पहलवान ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की नीतियों और आदर्शों से प्रेरित होकर फिर से आप में शामिल हुए हैं।
दूसरी पार्टियों के नेता आप में शामिल
बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के कई बड़े चेहरे भी आप में शामिल हो रहे हैं। आप ने हाल ही में अपनी पहली तीन सूचियों में अन्य पार्टियों से आए नेताओं को प्राथमिकता दी है। दूसरी तरफ, कुछ आप नेता भी बीजेपी और कांग्रेस में जा रहे हैं। पिछले महीने आप के निगम पार्षद राम नारायण भारद्वाज और हरशरण सिंह बल्ली ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
अब तक 32 प्रत्याशियों की सूची जारी
आम आदमी पार्टी ने अब तक 32 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। दूसरी सूची में 20 नाम शामिल किए गए थे, जिनमें से कुछ पुराने नेताओं की सीट बदली गई थी, तो कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया। तीसरी सूची में केवल एक प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया है।
चुनावी जंग तेज
दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच खींचतान तेज हो गई है। आप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है, जबकि कांग्रेस भी इस लड़ाई में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है।