दिल्ली

दिल्ली चुनाव: AAP ने तीसरी सूची जारी कर सभी 70 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

नई दिल्ली ( शिखर दर्शन )
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी ने 70 सीटों वाले दिल्ली विधानसभा में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मंत्री आतिशी मार्लेना कालकाजी सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगी।

पार्टी ने ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, बाबरपुर से गोपाल राय, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, मटिया महल से शोएब और राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है।

रमेश पहलवान का नाम चौंकाने वाला

तीसरी सूची में सबसे अधिक चर्चा रमेश पहलवान को टिकट दिए जाने की हो रही है। कस्तूरबा नगर सीट से मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काटकर पार्टी ने रमेश पहलवान को मैदान में उतारा है। रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुम लता ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर AAP में शामिल होने के कुछ घंटों बाद ही टिकट हासिल कर लिया।

केजरीवाल का निशाना BJP पर

तीसरी सूची जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने BJP पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “AAP ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ चुनाव में उतरी है। BJP के पास न मुख्यमंत्री का चेहरा है, न टीम है, न प्लानिंग और न दिल्ली के लिए कोई विजन। उनका एकमात्र एजेंडा है – ‘केजरीवाल हटाओ।’”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले 10 सालों में किए गए कामों की लंबी सूची हमारे पास है। दिल्ली के विकास के लिए विजन, प्लान और एक शिक्षित टीम है। दिल्ली के लोग काम करने वालों को वोट देंगे, न कि गाली देने वालों को।”

पहले जारी हुई थी दो सूचियां

AAP ने इससे पहले दो सूचियां जारी की थीं। पहली सूची में 32 और दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम थे। इनमें कुछ नेताओं की सीट बदली गई, जबकि अवध ओझा जैसे नए चेहरे को मौका दिया गया। पार्टी ने दूसरी सूची में अन्य दलों से आए नेताओं को भी टिकट दिया था।

AAP के इस कदम के साथ अब दिल्ली चुनाव में मुकाबला पूरी तरह से तैयार हो गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button