बिलासपुर संभाग

पुलिस ने नशे के खिलाफ कसा शिकंजा, महिला तस्कर की 35 लाख की संपत्ति जब्त

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // न्यायधानी पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ अभियान चलाकर तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में पुलिस ने महिला तस्कर गोदावरी की नशे के अवैध कारोबार से अर्जित 35 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसके साथ ही, पुलिस अब इस गिरोह की चेन तोड़ने के प्रयास में है।

पुलिस के मुताबिक, महिला तस्कर गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी और उसके सहयोगियों पर नशीली दवाओं और इंजेक्शनों के अवैध कारोबार का आरोप है। जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि गोदावरी के बैंक खाते में पिछले एक साल में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है, और इन लेन-देन का कोई वैध स्रोत नहीं था। पुलिस ने इस धन से खरीदी गई संपत्तियों को जब्त किया, जिसमें बिलासपुर के अमेरी हाफा रोड पर 12 लाख रुपये का फ्लैट और सकरी हाफा रोड पर 1785 वर्गफुट की भूमि शामिल है। इसके अलावा, गोदावरी ने 2 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी भी खरीदी थी।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68F के तहत कार्रवाई करते हुए इन संपत्तियों को अवैध घोषित कर जब्त कर लिया है। ये संपत्ति महिला तस्कर के नशे के कारोबार से अर्जित की गई थी। पुलिस ने बताया कि पूरे गिरोह के खिलाफ जांच जारी है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रायपुर से समन्वय स्थापित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

21 नवंबर को मिनी बस्ती जरहाभाठा निवासी सृष्टि कुर्रे को 150 नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़ा गया था। सृष्टि ने स्वीकार किया कि वह गोदावरी के साथ मिलकर नशे का कारोबार करती थी। इसके बाद पुलिस ने गोदावरी को गिरफ्तार किया और पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वह रायपुर के राजधानी मेडिकल और रवि इंटरप्राइजेज से नशीली दवाएं खरीदकर शहर में सप्लाई करती थी। इस मामले में रवि इंटरप्राइजेज के संचालक रवि मरकाम को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस अब एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी मामलों में वित्तीय जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button