बिलासपुर संभाग
खेत में पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, इलाके में सनसनी
कोरबा ( शिखर दर्शन ) // उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुपातराई के तिहलापताई मोहल्ले में एक प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ से लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह खेत पर काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने यह मंजर देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस को घटनास्थल से एक पर्स, रुमाल और बाइक बरामद हुई है। इन वस्तुओं के आधार पर पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
ग्रामीणों से पूछताछ और आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है ताकि मृतकों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।