मुख्यमंत्री साय आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, कोरबा में सामूहिक विवाह और तखतपुर में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर, कोरबा और तखतपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे वे रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे कोरबा जिले में “मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना” के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां कई विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री साय दोपहर 2:35 बजे बिलासपुर जिले के तखतपुर के लिए रवाना होंगे। तखतपुर में वे शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के नवपदस्थ कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
शाम 6 बजे मुख्यमंत्री रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में नगरीय निकाय, बैंक कर्मियों और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करेंगे। इसके बाद शाम 7:15 बजे रायपुर के “बॉक्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स” का लोकार्पण करेंगे।
पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली में हाईकमान से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज दिल्ली जाएंगे, जहां वे पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश संगठन में संभावित बदलाव और आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। दीपक बैज दिल्ली से लौटने के बाद संगठन के पदाधिकारियों की सूची जारी कर सकते हैं।
21 दिसंबर से लागू हो सकती है आचार संहिता
छत्तीसगढ़ में जनवरी-फरवरी में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने की संभावना है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तुरंत बाद 21 दिसंबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के संकेत मिल रहे हैं। निर्वाचन आयोग 20 दिसंबर की शाम या 21 दिसंबर को चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।
राइस मिलरों की हड़ताल पर अहम बैठक आज
आज सुबह 11 बजे रायपुर के राम मंदिर हॉल में राइस मिलरों की बड़ी बैठक होगी। राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल द्वारा किए गए वादों पर अमल नहीं हुआ है। प्रोत्साहन राशि 20 रुपये बढ़ाने के अलावा कोई अन्य निर्णय नहीं लिया गया है। बैठक में हड़ताल को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।