रायपुर रेलवे स्टेशन पर हड़कंप: हसंदेव एक्सप्रेस के डिब्बे में फांसी से लटका युवक, आत्महत्या या हत्या?
हसदेव एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में युवक फांसी पर लटका मिला, आत्महत्या या हत्या की जांच जारी
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // हसंदेव एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में एक युवक के फांसी पर लटके पाए जाने से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। यह घटना शुक्रवार तड़के करीब 2:30 बजे हुई, जब ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। सफाई कर्मचारी ने डिब्बे के अंदर युवक को लटका हुआ देखा और तत्काल आरपीएफ को सूचित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे स्टेशन पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच में जुट गई हैं और यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि यह घटना आत्महत्या है या हत्या।

गौरतलब है कि हसंदेव एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन पर करीब चार घंटे तक खड़ी रहती है। जांच जारी है, और पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।
समाचार लिखे जाने तक जांच की प्रक्रिया जारी है।