बालिका आश्रम में छिपकली मिलने से 35 बच्चे बीमार, 1 छात्रा की मौत
बीजापुर ( शिखर दर्शन ) // बीजापुर के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में बच्चों को दिए गए भोजन में छिपकली मिलने से बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना के बाद 35 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे, जिनमें से एक छात्रा की मौत हो गई है। मृतक छात्रा शिवानी तेलम की तबियत बिगड़ी और उन्हें देर रात मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया था, जहां वे भैरमगढ़ में दम तोड़ गईं। शिवानी तेलम बीजापुर ब्लॉक के तूमनार गांव की रहने वाली थीं।
वहीं, अन्य 35 बच्चों का इलाज बीजापुर जिला अस्पताल के ICU में चल रहा है, जिनमें से 9 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
परिजनों ने आश्रम अधीक्षिका पर लापरवाही के आरोप लगाए
परिजनों ने आश्रम की अधीक्षिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहा था और एक्सपायरी डेट के पनीर और दूध का इस्तेमाल किया जा रहा था। परिजनों ने आश्रम के कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना स्थानीय प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है, और मामले की जांच की जा रही है।