सीएम डॉ. मोहन यादव का नर्मदापुरम दौरा: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जुटेंगे विदेशी निवेशक

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नर्मदापुरम के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12 बजे नर्मदापुरम संभाग के उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे और शाम चार बजे पचमढ़ी पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री कल नर्मदापुरम में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।
कॉन्क्लेव में कनाडा, मलेशिया, वियतनाम, मेक्सिको और नीदरलैंड समेत कई देशों के निवेशक हिस्सा लेंगे। ये निवेशक नर्मदापुरम संभाग में उद्योग स्थापित करने पर चर्चा करेंगे। आईटीआई परिसर में कॉन्क्लेव के लिए वीआईपी डोम तैयार किए गए हैं। साथ ही, हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम के उत्पादों पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। वे पन्ना और छतरपुर जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ खजुराहो में फिल्म देखने जाएंगे।
सिंगरौली में विस्थापितों से मिलेंगे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज से दो दिवसीय रीवा और सिंगरौली दौरे पर रहेंगे। वे सिंगरौली जिले के धीरौली क्षेत्र में कोयला उत्खनन के कारण विस्थापित हुए आदिवासियों से मुलाकात करेंगे। यह दौरा क्षेत्रीय समस्याओं को समझने और समाधान के लिए किया जा रहा है।