देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली, पहली कैबिनेट बैठक में मरीज को दी आर्थिक सहायता
मुंबई ( शिखर दर्शन ) // देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। पहली कैबिनेट बैठक में सीएम ने पुणे निवासी चंद्रकांत कुर्हाड़े के बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
कुर्हाड़े की पत्नी ने अपने पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मांगी थी। फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद संभालते ही इस फाइल पर हस्ताक्षर कर अपनी प्राथमिकताओं का संकेत दिया।
भव्य समारोह में लिया शपथ, मंत्रिमंडल विस्तार जल्द
गुरुवार शाम दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे व अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हालांकि, किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते नागपुर में होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
लाडली बहन योजना में बढ़ेगी राशि
सीएम फडणवीस ने शपथ ग्रहण के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार की प्राथमिकता सभी को साथ लेकर चलने की है। उन्होंने कहा, “हमारा महाराष्ट्र अब नहीं रुकेगा। हमारे रोल बदले हैं, लेकिन दिशा नहीं।”
उन्होंने घोषणा की कि लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को दी जा रही 1500 रुपये की राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस वृद्धि के लिए आर्थिक स्रोतों को पहले मजबूत किया जाएगा।
विधानसभा सत्र और स्पीकर का चुनाव
फडणवीस ने जानकारी दी कि 7 से 9 दिसंबर तक महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों की शपथ और विभागों का वितरण शीतकालीन सत्र से पहले कर दिया जाएगा।
यह स्पष्ट है कि देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में अपनी वापसी के साथ ही योजनाओं और नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।