महाराष्ट्र में तीसरी बार CM बने फडणवीस, शिंदे-अजित पवार बने डिप्टी सीएम, PM मोदी और छत्तीसगढ़ के सीएम समेत 2,000 अतिथि हुए शामिल
मुंबई ( शिखर दर्शन ) // महाराष्ट्र को उसका 21वां मुख्यमंत्री मिल चुका है। 12 दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हुई जब देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित भव्य शपथग्रहण समारोह में एनडीए ने एकजुटता और शक्ति प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह जनादेश विकास और स्थिरता का है।” उनके साथ कनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह शिंदे की पहली बार डिप्टी सीएम के रूप में नियुक्ति है।
2,000 से अधिक अतिथि हुए शामिल
इस ऐतिहासिक समारोह में देशभर से 2,000 से अधिक विशेष अतिथि शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री इस अवसर पर उपस्थित रहे।
एनडीए के सहयोगी दलों के प्रमुख नेता, जैसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, भी मंच पर मौजूद थे।
राजनीति और उद्योग जगत के दिग्गज पहुंचे
महायुति सरकार के शपथग्रहण में उद्योग जगत से भी दिग्गजों ने उपस्थिति दर्ज कराई। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला विशेष अतिथि के रूप में समारोह में पहुंचे।
इसके अलावा, बॉलीवुड और खेल जगत से भी कई मशहूर हस्तियां इस आयोजन में शामिल हुईं। शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, और क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी ने समारोह को और खास बना दिया।
एनडीए की ऐतिहासिक जीत
महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। शपथग्रहण समारोह को एकता और शक्ति प्रदर्शन का प्रतीक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “महाराष्ट्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।”
देवेंद्र फडणवीस की नई सरकार से राज्य में स्थिरता और विकास की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। इस महायुति सरकार के गठन को महाराष्ट्र की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है।