आदमखोर तेंदुए ने युवक को बनाया शिकार, जंगल में मिला झत-विक्षत शव
कांकेर ( शिखर दर्शन ) // वन क्षेत्र में आदमखोर तेंदुआ अब केवल जानवरों का ही शिकार नहीं कर रहा, बल्कि इंसानों को भी अपनी जद में ले रहा है। ताजा घटना में, एक ग्रामीण युवक को तेंदुए ने शिकार बना लिया और उसका शव सड़क से 200 मीटर दूर जंगल में क्षत-विक्षत हालत में पाया गया है।
जानकारी के अनुसार, कोदागांव बाजारपारा निवासी द्वारका भोयर बुधवार रात करीब 7.30 बजे देवरी से अपने घर कोदागांव लौट रहे थे। इसी दौरान आदमखोर तेंदुए ने उन पर हमला किया और जंगल की ओर खींचकर उनकी जान ले ली।
वन परिक्षेत्र अधिकारी रहमान खान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल पर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, वन विभाग की टीम इलाके में गश्त कर रही है।
जिले के मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। तेंदुए द्वारा युवक को शिकार बनाए जाने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।