माता वैष्णो देवी रूट पर नॉन वेज और शराब बिक्री पर बैन, 12 किमी तक नहीं बिकेगा और न खाया जा सकेगा
माता वैष्णो देवी रूट पर 12 किमी तक नॉन वेज और शराब पर बैन, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
कटरा ( शिखर दर्शन ) // माता वैष्णो देवी रूट पर श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए कटरा से त्रिकुटा हिल तक 12 किलोमीटर के क्षेत्र में नॉन वेज और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध कटरा के उपमंडल मजिस्ट्रेट पीयूष धोटरा द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत लागू किया गया है। आदेश के अनुसार, अंडे, चिकन, मटन, सीफूड, शराब और मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री, भंडारण और सेवन पर रोक रहेगी।
अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतिबंध कटरा से त्रिकुटा पर्वत तक और आसपास के क्षेत्रों में लागू रहेगा, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए चढ़ाई करते हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश बुधवार को जारी किया गया और दो महीने तक प्रभावी रहेगा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आस्था को सर्वोपरि मानते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि यात्रा मार्ग पर धार्मिक वातावरण बना रहे। वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को अब इस मार्ग पर किसी भी प्रकार का नॉन वेज और शराब सेवन करने की अनुमति नहीं होगी।