मोहन कैबिनेट की बैठक आज, मुख्यमंत्री की बैक टू बैक बैठकें, 10 हजार परिवारों को मिलेगी बड़ी सौगात – जानें आज के अहम घटनाक्रम

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // आज मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में किरायेदारी और फायर सेफ्टी एक्ट के ड्राफ्ट पर मंथन होगा, और नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा किरायेदारों के लिए तैयार किए गए खाका पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा, सरकार पराली जलाने को लेकर भी सख्ती अपनाएगी। ग्रामीण विकास विभाग, स्कूल शिक्षा और नवकरणीय ऊर्जा से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बैक टू बैक बैठकों में शामिल होंगे। सुबह 10:20 बजे मंत्रालय पहुंचने के बाद वे 11 बजे कैबिनेट बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे संबल योजना के तहत श्रमिकों को राहत राशि ट्रांसफर करेंगे। दोपहर 1:15 बजे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खरगोन में कांति सूर्य जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे वित्त विभाग की बैठक, 4:30 बजे वाणिज्यिक कर विभाग की बैठक और शाम 5 बजे नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।
10 हजार से ज्यादा परिवारों को मिलेगी संबल योजना की राहत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज संबल योजना के तहत 10 हजार 236 परिवारों को राहत राशि देंगे। दोपहर 12:30 बजे मंत्रालय में सिंगल क्लिक के माध्यम से 225 करोड़ रुपए की राहत राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस राशि में दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपए, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपए, स्थायी अपंगता पर 1 लाख रुपए, और अंत्योष्टि सहायता के लिए 5000 रुपए दिए जाएंगे।

इसके अलावा, श्रमिक महिलाओं को प्रसूता सहायता के रूप में 16,000 रुपए और उनके बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। संबल योजना असंगठित क्षेत्र के लाखों श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें श्रमिकों को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता मिलती है। अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 73 लाख श्रमिकों का संबल 2.0 योजना के तहत पंजीयन हो चुका है।