बस्तर में मूसलधार बारिश से फड़ प्रभारियों की बढ़ी चिंता: धान खरीदी केंद्र में घुसा पानी, लाखों के नुकसान का खतरा
मूसलधार बारिश से किसानों और धान उपार्जन केंद्रों में चिंता, लाखों के नुकसान का खतरा
कांकेर ( शिखर दर्शन ) // जिले के परलकोट क्षेत्र के इरपानार गांव में पिछले चार घंटों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने किसानों और धान उपार्जन केंद्र के प्रभारियों की चिंता बढ़ा दी है। कई किसान अपने खेतों में पड़ा धान समय पर नहीं निकाल पाए थे, जिससे वह पानी में डूब गया है। वहीं, इरपानार के धान उपार्जन केंद्र में अब तक 5000 बोरी धान खरीदी जा चुकी है, जिन्हें प्लास्टिक पॉलिथीन से ढक कर सुरक्षित रखा गया है। बावजूद इसके, बारिश के कारण कई बोरियां भीग गई हैं, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
इरपानार के धान उपार्जन केंद्र से एक वीडियो भी सामने आया है, जो केंद्र की वर्तमान स्थिति को स्पष्ट करता है और बारिश के कारण उत्पन्न संकट को दर्शाता है। केंद्र के प्रभारियों ने अधिकारियों से जल्द प्रभावी उपाय करने की अपील की है ताकि और नुकसान से बचा जा सके।
बस्तर जिले में जारी मूसलधार बारिश ने किसानों और धान खरीदी केंद्रों के लिए चिंता का कारण बन गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई फड़ केंद्रों में पानी घुसने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे खरीदी केंद्रों में रखे गए धान की गुणवत्ता पर असर पड़ा है और लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
फड़ प्रभारियों ने स्थानीय प्रशासन से केंद्रों के आसपास जलनिकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि खरीदी केंद्रों को बचाया जा सके और किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। हालात को देखते हुए अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं और बारिश के कारण हुए नुकसान का आकलन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।