आज छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में बारिश की संभावना, अगले 4 दिन मौसम रहेगा ऐसा

छत्तीसगढ़ में 13 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम में बदलाव जारी
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जिसमें रायपुर, दुर्ग, और बिलासपुर भी शामिल हैं। विभाग ने आगामी चार दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक वृद्धि हो सकती है।
राजधानी रायपुर और प्रदेश के अन्य इलाकों में रविवार की सुबह से बादल छाए रहे, और दोपहर के बाद हल्की बारिश की शुरुआत हो गई। अचानक हुई बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सबसे अधिक प्रभाव सरगुजा और बस्तर संभाग में देखा जा सकता है। पिछले 24 घंटों में सुकमा में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि जगदलपुर और रायपुर में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग ने आगे बताया कि अगले चार दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना बनी रहेगी, जबकि अगले दो दिन तक प्रदेश के अन्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है। शनिवार की सुबह से बादल छाने के कारण रायपुर का तापमान सामान्य से तीन से साढ़े तीन डिग्री तक गिर चुका है।