CG Crime: शगुन फार्म्स में आबकारी विभाग की छापेमारी, प्रीमियम शराब जब्त; न्यायधानी में हुक्का पार्टी में नाबालिग समेत 12 गिरफ्तार
रायपुर-बिलासपुर में आबकारी विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महंगी शराब जब्त, हुक्का पार्टी में 12 गिरफ्तार
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के दो प्रमुख शहरों, रायपुर और बिलासपुर में आबकारी विभाग और पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर के शगुन फार्म हाउस में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 55 लीटर से अधिक महंगी शराब जब्त की, जबकि बिलासपुर में पुलिस ने एक मकान में हुक्का बार पर छापे की कार्रवाई कर एक नाबालिग समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर में शगुन फार्म हाउस में छापेमारी
शनिवार रात आबकारी विभाग की टीम ने रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस में छापेमारी की, जहां 55 लीटर से अधिक प्रीमियम शराब बरामद की गई। फार्म हाउस में हरियाणा निर्मित महंगी शराब की बोतलें मिलीं, जिनमें जगरमिस्टर, ग्लैनलेविट, जॉनी वॉकर गोल्ड लेबल, रोकु जीन, ग्रे गूज वोदका, सिल्वर पैटरॉन टकीला, जैकब क्रीक, सुला और कोरोना जैसी शराब शामिल थी। ये शराब हरियाणा से तस्करी कर मंगाई गई थी, जिनकी कीमत छत्तीसगढ़ में प्रति बोतल 5000 रुपये से ज्यादा थी, जबकि हरियाणा में इनकी कीमत 1200 से 2000 रुपये के बीच है।
यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. संगीता और कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर की गई। टीम को जानकारी मिली थी कि फार्म हाउस में शहर के बड़े कारोबारियों की वीकेंड पार्टी हो रही थी, जिसमें शराब परोसने के लिए आवश्यक लाइसेंस प्राप्त नहीं था। इसके बाद आबकारी विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब जब्त की और संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
बिलासपुर में हुक्का पार्टी पर कार्रवाई
वहीं, बिलासपुर के रिंग रोड 2 स्थित एक मकान में पुलिस ने छापेमारी कर हुक्का पीते हुए एक नाबालिग समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी रजनेश सिंह को सूचना मिली थी कि पल्लव भवन के पास स्थित मकान में अवैध हुक्का बार चल रहा है। इसके बाद एसीसीयू टीम ने देर रात उस मकान में छापेमारी की और हुक्का पीते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से हुक्का, विभिन्न प्रकार के तम्बाकू और 18,500 रुपये नकद जब्त किए। गिरफ्तार आरोपियों में प्रीस कश्यप, शौर्य कश्यप, शुभम मखीजा, अरनव मिश्रा, राज कश्यप, दक्ष कश्यप, विनीत ऐलानी समेत अन्य लोग शामिल हैं।
सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सिगरेट और तम्बाकू अधिनियम, 2003 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पुलिस ने यह संदेश दिया है कि नशे और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निष्कर्ष
आबकारी विभाग और पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबार और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सरकार की कठोर नीति को उजागर करती है। दोनों शहरों में हुई छापेमारी से यह स्पष्ट हो गया है कि छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।