रिश्वत कांड: SGST के दो अधिकारी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ की विशेष अदालत ने शनिवार को राज्य कर एवं GST (SGST) विभाग के दो अधिकारियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
CBI ने दोनों आरोपियों को शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। यह मामला छत्तीसगढ़ में SGST अधिकारियों की पहली गिरफ्तारी का है, जिसने विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
मेडिकल कारोबारी से मांगी थी घूस
आरोप है कि सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक ने रायपुर के दवा कारोबारी राहुल वर्मा को GST की पेनल्टी के नाम पर डराया। उन्होंने कारोबारी को 3 लाख रुपए की पेनल्टी से बचाने के लिए 75 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
रंगे हाथों पकड़े गए

दवा कारोबारी राहुल वर्मा ने इसकी शिकायत CBI से की। CBI ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 20 अधिकारियों की तीन टीमें बनाई और दोनों आरोपियों को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
अब CBI दोनों आरोपियों से जेल में पूछताछ करेगी और मामले की आगे की जांच करेगी।