जांजगीर-चांपा में 8 करोड़ की ठगी: फ्लोरा मैक्स की फर्जी स्कीम से 2700 लोग हुए शिकार, ब्रांच मैनेजर समेत 3 गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा (शिखर दर्शन ) // लुभावने व्यापारिक स्कीम का झांसा देकर हजारों महिलाओं को ठगने वाले फ्लोरा मैक्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का जाल जांजगीर-चांपा में भी फैल चुका है। इस फर्जी कंपनी ने जिले में 2,700 लोगों से 30-30 हजार रुपये जमा करवाकर करीब 8 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने कंपनी के ब्रांच मैनेजर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
फर्जी स्कीम का ऐसा था नेटवर्क:
चांपा थाना में शिकायतकर्ता नीरा साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 अप्रैल 2023 से कंपनी फ्लोरा मैक्स कोरबा में मुख्य ब्रांच और चांपा में शाखा खोलकर संचालित की जा रही थी।
कंपनी लोगों को 30 हजार रुपये जमा कराने पर हर महीने 2,700 रुपये रिटर्न देने का झांसा देती थी। इसके अलावा, 35,000 रुपये मूल्य के साड़ी, बर्तन, जूते, आभूषण जैसे सामान बेचने और पुनः कंपनी में जमा करने पर कमीशन देने का भी वादा किया जाता था।
स्कीम के तहत नए सदस्यों को जोड़ने पर भी 300 रुपये प्रति सदस्य का मासिक कमीशन देने की बात कही गई। इस लालच में आकर कई ग्रामीणों ने बैंक से लोन लेकर पैसे जमा किए।
गिरफ्तारी और बरामद सामान:
चांपा पुलिस ने शिकायत के आधार पर छापेमारी कर कोरबा निवासी ईश्वर दास महंत, जांजगीर-चांपा निवासी संतोष दास मानिकपुरी और सक्ती निवासी गोपी किशन सुखसारथी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है और प्रत्येक ने करीब 10 लाख रुपये ठगी करने की बात कबूली है। पुलिस ने उनके कार्यालय से कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, लैपटॉप, नोट गिनने की मशीन, रजिस्टर और प्रचार सामग्री भी जब्त की है।
कंपनी डायरेक्टर पहले ही गिरफ्तार:
इससे पहले, कोरबा पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह और उनके सहयोगियों राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। जल्द ही चांपा पुलिस अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाएगी।
पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील:
जांच में अब तक सामने आया है कि फ्लोरा मैक्स ने जांजगीर-चांपा जिले में 2,700 से अधिक लोगों को निशाना बनाया है। पुलिस का कहना है कि ठगी के और भी कई पीड़ित सामने आ सकते हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार की लुभावनी योजनाओं से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दे ।