जन्मदिन पर आशा भोसले बोलीं, 90 साल की हूं, अब भी खड़ी हूं, गाने गा रही हूं

हिंदी सिनेमा के कलाकारों में सबसे बुजुर्ग अभिनेता धर्मेंद्र माने जाते हैं जो 87 साल की उम्र में भी लगातार अभिनय में सक्रिय हैं, लेकिन पार्श्वगायिका आशा भोसले उनसे भी तीन कदम आगे हैं। जी हां, 8 सितंबर को आशा भोसले अपना 90वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। इसी तारीख को 1933 को जन्मी आशा भोसले 10 साल की उम्र से ही गा रही है और अब तक सब भाषाओं में मिलाकर कहा जाता है कि करीब 12 हजार गाने गा चुकी हैं। आशा भोसले की गायिकी में एक खास बात नजर यह आती है कि जिस भी नायिका के लिए वह गाती हैं, ऐसा लगता है कि वह नायिकी खुद ही गा रही हैं। हाल ही में एक मुलाकात के दौरान आशा भोसले ने फिल्म ‘जमाने को दिखाना है’ के गाने ‘पूछो न यार क्या हुआ’ लेकर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया।
अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर की। फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में उन पर फिल्माया गीत ‘यशोमती मैया से बोले नंदलाला’ आज भी खूब लोकप्रिय है। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के संगीत निर्देशन में यह गीत लता मंगेशकर ने मन्ना डे के साथ गाया था। फिल्म ‘प्रेम रोग’ से पहले पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर ने ‘जमाने को दिखाना है’ में काम किया था। आर डी बर्मन के संगीत निर्देशन में इस फिल्म के गाने आशा भोसले ने गाए थे।



